” शेर अगर चट्टान पे भी बैठ जाये तो वो भी उसका सिंघासन बन जाता है । “

वाह रे मेरे देश , वाह रे इंडिया, तू तो कागजी नहीं सच का शेर बन गया है , सच का शेर वो होता है जिसको राजा बन ने के लिए किसी सिंघासन की जरुरत नहीं होती है अगर वो किसी चट्टान पे भी बैठ जाये तो वो चट्टान ही उसका सिंघासन बन जाती है । आज का भारत वो ही शेर है , SRI  LANKA में ASIA CUP 2023 में भारत ने अपने चिर – प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पे 228 RUNS की जीत के साथ ये साबित कर दिखाया है ।

INDIA VS PAKISTAN का मैच पूरे विश्व में करीब करीब 1 अरब लोग देखते है , TRP यानी TELEVISION RATING POINTS के आधार पे ये दुनिया का HIGHEST RATING वाला मैच होता है । सारा इंडिया एक होता है जब INDO-PAK का मैच होता है और भारत के CRICKET के दीवाने भारत की जीत को अपनी जीत मान के झूम उठते है , हिंदुस्तान की पाकिस्तान पे जीत , भारत में दीवानगी का आलम पैदा कर देती है , ऐसे ही जज्जबात जुड़े होते है हर भारतीयों के INDIA V PAKISTAN के मैच के साथ ।

11 सितम्बर 2023 , INDIA VS PAKISTAN , ASIA CUP 2023 , SRI LANKA , COLMBO : एशिया कप 2023 के SUPER FOUR के तीसरे और अपने पहले ही मुक़ाबले में भारत ने अपने चिर – प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 228 RUNS के विशाल अंतर से हराया । भारत का एशिया कप के LEAGUE का पहला मैच बारिश की वजह से 2 सितम्बर को धुल गया था । SUPER FOUR में रिज़र्व डे होने की वजह से , बारिश के फेर से खलनायक बनने के बावजूद 10 सितम्बर को 147/2 से 11 सितंबर को भारत अपनी पारी वही से आगे बढ़ाते हुए निर्धारित 50 OVERS में 356/2 का विशाल स्कोर खड़ा कर पाकिस्तान को 357 RUNS का लक्ष्य दिया जबकि जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 128/8 RUNS बना के 228 RUNS के विशाल अंतर से ये मैच हार गया , पाकिस्तान के दो बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी नहीं की । भारत की रनों के अंतर के लिहाज़ से पाकिस्तान पे ये अब तक की सब से बड़ी जीत है ।

10 सितम्बर 2023, ASIA CUP , SUPER FOUR , INDIA VS पाकिस्तान : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने TOSS जीत के भारत को पहले बल्लेबाज़ी का अवसर दिया , भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभम गिल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत तूफानी अंदाज़ से की महज़ 100 गेंदों में 121 RUNS की पार्टनरशिप के बाद भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा , भारत के कप्तान और हिटमैन ने महज़ 49 गेंदों में 56 RUNS बना के पवेलियन लौटे । भारत को दूसरा झटका शुभम गिल के 123 के RUNS पे लगा , वो 52 गेंदों पे 58 RUNS के निजी स्कोर पे आउट हुए । आगे बल्लेबाज़ी की बागडोर किंग कोहली और LOIN लोकेश ने बखूबी संभाली पर 24.2 OVERS के खेल पे बारिश ने कहर मचा दिया और भारत को 147/2 से आगे खेलने का मौका नहीं मिला और खेल वही से अगले दिन के लिए POSTPOND कर दिया गया ।

11 सितम्बर 2023, रिजर्व डे : 24,2 OVERS ,147/2 के स्कोर पे भारतीय पारी का आगाज़ हुआ और पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज़ किंग कोहली और LION लोकेश ने पाकस्तानी गेंदबाज़ो की धज्जिया उड़ा दी । पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज़ इस जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रहा और भारत के दोनों शूरवीरों ने शतक ठोक डाले । किंग कोहली 94 गेंदों में 122 RUNS  और LION लोकेश 104 गेंदों पे 111 RUNS के निजी स्कोर पे नाबाद रह के भारत का स्कोर 356/2 तक पहुंचाया ।

पाकिस्तान भारत के इस चुन्नोतिपूर्ण  स्कोर के दबाव को झेल नहीं पाया , उसकी शुरुआत ही लड़खड़ाने लगी जो अंत तक सॅभल नहीं पायी । एक और जहां भारतीय बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ो की बखिया उधेड़ डाली थी वही अब भारतीय गेंदबाज़ो ने अपना कमाल दिखाया और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को मैदान में टिकने नहीं दिया । भारत के कुल के दीपक कुलदीप ने अकेले ही 5 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखा दी । पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज़ मात्र 128 RUNS के स्कोर पे OUT हो चुके थे और अंतिम दो बल्लेबाज़ नदीम साह, हैरिश रउफ ने चोटिल होने की वजह से बल्लेबाज़ी नहीं की और  पाकिस्तान ने ये मैच 228 रनो के अंतर से हार गया । INDIA की रनो के आधार पे पाकिस्तान पे आज तक की सब से बड़ी जीत है ।

SPORTO : A SPORTS MEDIA APP भारत एक खोज , भारत की खोज MADE IN INDIA APP

SPORTO : खेल प्रेमिओ का खास , खिलाडी को सुरक्षा का एहसास 

SPORTO : जीतिए जीतिए , 100% FREE NO ENTRY FEE ढेरों REWARDS 

आज ही APP STORE या PLAY STORE से DOWNLOAD कीजिये

अलग तो है ही अच्छा भी है BOSS 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *